तनुश्री दत्ता को लगा बड़ा झटका नाना पाटेकर को मिली बड़ी राहत तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर मूवमेंट के दौरान बुरा आरोप लगाया था इस मामले को लेकर एक्ट्रिस ने मुंबई के एक कोर्ट में नाना पाटेकर समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लेने से इंकार कर दिया ।
आपको बता दें कि तनुष ने यह मामला नाना पाटेकर को मीटू मामले में मिली राहत के विरोध में दर्ज करवाया था उन्होंने मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट का विरोध किया था कोर्ट में सबमिट की गई इस रिपोर्ट कोट में दावा किया गया कि तनुश्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज करवाई थी वह झूठी और दुर्भावना थी।
वहीं अब अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मीटू मूवमेंट के दौरान तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर और तीन अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए दो अपराधिक मामलों को निपटा दिया है पहली एफआईआर 5 अक्टूबर 2018 को ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी और दूसरी एफआईआर पाच दिन बाद दर्ज की गई थी।
यह एफआईआर मार्च 2008 और अक्टूबर 2010 में हुई दो घटनाओं से संबध दती तनुश्री ने नाना पाटेकर गणेश आचार्य राकेश रांग और अब्दुल सामी अब्दुल गनी सिद्दीकी पर हिंदी फिल्म हन ओके पीस के सेट पर उनकी भंग करने और उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया था ओशिवारा पुलिस की जांच में कुछ भी आपत्ति जनक नहीं पाया गया और शिकायतें झूठी पाई गई। पुलिस ने उसके अनुसार एक्शन लिया और केस बंद करने के लिए समरी रिपोर्ट भी जमा की थी।