सिकंदर का अगला गाना होगा और भी धांसू क्योंकि गाने के शूट के लिए सात समंदर बार से बुलाए गए थे 500 डांसर्स बड़े लेवल पर शूट किया गया है सीक्वेंस देखते ही मजा आ जाएगा जोहरा जबी से भी हाई लेवल का होगा यह सॉन्ग तो फिर कहां से किस देश से बुलाए गए थे यह डांसर्स और क्या है इस गाने की थीम और लिरिक्स .
बता दें कि सलमान खान स्टारर सिकंदर इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इसके एक्शन पैक्ड टीजर ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है भव्य लेवल पर बनाई गई इस फिल्म में पहली बार सलमान खान प्रूर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए आर मुरुग दस की टकड़ी एक साथ आ रही है.
लेकिन अब फिल्म की ग्रैंडनेस को और भी बड़े लेवल पर ले जाया गया है फिल्म के आखिरी गाने की शूटिंग के लिए सात समुंदर पार यानी कि तुर्की से 500 डांसर्स बुलाए गए हैं जिससे इसकी ग्रैंडनेस और भी हाई लेवल पर बढ़ गई है रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सिकंदर के लास्ट गाने के लिए तुर्की से 500 दो जबरदस्त डांसर्स को खास बुलाया गया था उनकी दमदार परफॉर्मेंस और परफेक्शन ने इस गाने को देखने लायक बना दिया.
ये सीक्वेंस बहुत बड़े लेवल पर शूट किया गया था जिसके लिए ध्यान से प्लानिंग और तालमेल बैठाना पड़ा ये डांसर्स हाई एनर्जी कोरियोग्राफी में माहिर हैं और उनकी मौजूदगी ने गाने में एक अलग ही चमक ला दिया है यह फिल्म के सबसे जबरदस्त और ग्रैंड सीन में से एक बन गया है और रिलीज के बाद यह भोकाल काटेगा इस बात की गारंटी है यह सब फिल्म की मैग्निक एस को साफ दिखाता है बड़े लेवल पर फिल्में बनाने के लिए फेमस साजिद याड वाला हमेशा अपने शानदार प्रोडक्शन से बेंच मार्क सेट करते आए हैं और सिकंदर भी उससे अलग नहीं है शानदार सेट दमदार एक्शन और जबरदस्त विजुअल्स इसे एक ऐसा सिनेमेट एक्सपीरियंस बनाने वाले हैं जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं दे देखा होगा हाल ही में रिलीज हुआ पहला गाना जोहरा जमीन पहले ही लोगों को झूमने पर मजबूर कर चुका है.
वहीं फिल्म का आखिरी गाना जो इतने बड़े लेवल पर शूट हुआ है और भी जबरदस्त धमाका करने वाला है हर नए अपडेट के साथ फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी हाई लेवल पर बढ़ती जा रही है जैसे-जैसे सिकंदर का माहौल सेट हो रहा है लोगों की बेताबी बेकरारी भी हाई होती जा रही है ऐसे में साजि नाडियाडवाला के बैनर तले बनी और ए मुर्ग दौस के डायरेक्शन में तैयार यह फिल्म जबरदस्त एक्शन और ग्रैंड विजुअल के साथ एक धमाकेदार सिनेमाई एक्सपीरियंस देने वाली है और मजेदार बात तो यह है कि फिल्म से जुड़े कई और बड़े सरप्राइजेज अभी आने बाकी हैं जिसको लेकर माहौल बन रहा है.
अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस गदर सॉन्ग के बाकी के डिटेल कब तक रिवील किए जाते हैं तब तक आप बताइए इस ग्रैंड लेवल के सॉन्ग को सुनने के लिए इस पर थिरकने के लिए आप किस लेवल पर एक्साइटेड हो रहे हैं.