धर्मेंद्र के क्रिप्टिक पोस्ट से बढ़ी फैंस की चिंता, किसने दिया एक्टर को दर्द।

धर्म जी का एक पिक्चर इस समय वायरल हो रहा है और यह पिक्चर जो है यह बड़ा ही इमोशनल उन्होंने एक लाइन लिख दी है और उसके बाद लोग बड़े परेशान हैं आप सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र अपने जो फॉलोअर्स हैं जो फैंस हैं उनसे बड़ा दिल का रिश्ता रखते हैं।

बड़े मन से कुछ भी कह देते हैं कई बार तो मुंह चिढ़ाते हुए फोटो भी लगा देते हैं उनका instagram2 तारीख को 5 मार्च को धर्मेंद्र ने अपने पोस्ट की और उसे शेयर करने के बाद उन्होंने कुछ नीचे लिखा पहले मैं बताता हूं उसम क्या पहने हुए हैं वो भूरे रंग की सर्ट शर्ट पहने हैं पेंट पहने हैं मखमली दुपट्टा उन्होंने उड़ा हुआ है और अपने विचारों में ऐसे खोए हुए हैं और उनकी दाढ़ी भी थोड़ी सी बढ़ी हुई है जैसे कि वह खुद का ख्याल नहीं रख रहे हो।

हालांकि जो उनका क्रिप्टिक पोस्ट है वो यह है कि मतलब जो रिश्तों में दिल की दूरी के बारे में बात कर रहा है जो बढ़ती जा रही है और उनकी लाइफ में गलतफहमियां हो गई हैं उनके नोट में लिखा है दूरियां दिलों में बढ़ती ही जा रही हैं कब मिलेगा छुटकारा इन गलतफहमियां से अब ये फो पोस्ट काफी वायरल हो गई है और उनके जो कट्टर फैंस हैं उनके पोस्ट के बारे में जानना चाहते हैं उनके के बारे में हमेशा य कहा जाता है बहुत स सिव हैं बहुत इमोशनल हैं।

परिवार का बहुत ध्यान रखते हैं मुझे याद है कि 2023 की बात है उन्होंने अपने पोते की शादी के बाद अपनी बेटी ईशा देवल और पत्नी हेमा मालिनी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी ऐसा लग रहा था कि हेमा मालिनी और उनकी बेटियां जो हैं ईशा और अहाना उसी दौरान धर्मेंद्र जी की कुछ हरकत ऐसी थी जिनसे वो आहत हुई थी हालांकि कोई अंदाजा नहीं लगा पाया कि आखिरकार हुआ क्या है जैसे इस फोटो के बारे में नहीं लगा पा रहे हैं लेकिन हां इतना लग रहा है कि धर्मेंद्र की लाइफ में कुछ तो हुआ है जिसके बारे में उन्होंने इस तरह की बात लिख।

Leave a Comment