11 महीने की बेटी को छोड़ मुंबई आई थी हसीना,एक फैसले ने बदल दी जिंदगी।

एक्ट्रेस बनने के लिए 11 महीने की बेटी को अकेला छोड़ मुंबई चली आई थी यह हसीना कभी थी पहली सैलरी अब बन चुकी है करोड़ों की मालकिन टीवी की दुनिया में आए दिन हजारों लोग अपना करियर बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन सफलता बहुत कम लोगों को ही नसीब हो पाती है टेलीविजन इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे स्टार्स भी हैं जिनकी स्ट्रगल स्टोरी काफी इमोशनल है और इस लिस्ट में एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे का नाम भी शामिल है शुभांगी ने वैसे तो कई शोज में काम किया।

लेकिन भाभी जी घर पर है जैसे कॉमेडी शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर तो उन्होने घर-घर में अपनी खास पहचान बना ली लेकिन आप यह बात नहीं जानते होंगे कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शुभांगी को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है इसके लिए तो उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी तक को दाव पर लगा दिया था शुभांगी ने शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था इतना ही नहीं छोटे पदे पर दिखने के लिए उन्होंने अपने 11 महीने की बेटी तक को अकेला छोड़ दिया था और मुंबई चली आई थी तो चलिए हम आपको बताते हैं।

मध्य प्रदेश की साधारण सी लड़की शुभांगी कैसे बन गई फेमस अंगूरी भाभी शुभांगी का जन्म मध्य प्रदेश के खूबसूरत से शर पचमढ़ी में हुआ था उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी इसी शहर से की है और शुभांगी ने बेहद छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था उन्होंने कक्षा 12वीं से बच्चों को डांस सिखाना शुरू कर दिया था जिसके बाद उन्हें सैलरी के तौर पर ₹ मिलते थे लेकिन फिर वो ग्रेजुएशन करने के लिए इंदौर आ गई और शुभांगी अत्रे की बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में काफी रुचि रही है उन्होंने कम उम्र में एक्टिंग वर्ल्ड में करियर बनाने का फैसला जरूर ले लिया था लेकिन उसकी वजह से कभी अपनी पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी स्कूल से लेकर कॉलेज तक हर क्लास में उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई की और शो में बिल्कुल अनपढ नजर आने वाली अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अथरे ने मास्टर्स में एमबीए की डिग्री हासिल की है।

पढ़ाई होते ही शुभांगी की बेहद कम उम्र में शादी कर दी गई और महज 19 साल की उम्र में शुभांगी की इंदौर के रहने वाले पियूष पुरी से शादी हो गई पियूष डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में काम करते हैं उनका ससुराल तो मध्य प्रदेश में था मगर वह अपने पति पियूष पुरी के साथ पुणे में रहती थी और शादी के कुछ समय बाद वह एक बेटी के मां भी बन गई शुभांगी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पति एक एडवर्टाइज ंग कंपनी में काम करते थे और एक बार शुभांगी ने उनकी कंपनी में एक ऐड फिल्म शूट की थी तब फोटोग्राफर ने उन्हें फिल्मों में हाथ आजमाने के लिए कहा और बेटी के जन्म के कुछ समय बाद शुभांगी ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए उड़ान भरी और एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया वो पुणे से मुंबई करियर बनाने के लिए अपनी 11 महीने की छोटी बेटी को छोड़कर मुंबई आ गई थी।

हालांकि कुछ समय के बाद वह पति और बेटी के साथ मुंबई में ही रहने लगी थी शुभांगी अतरे ने जब टीवी से करियर की शुरुआत करने के बारे में सोचा तो उन्हें इसके बारे में कुछ भी नहीं पता था उन्होंने पहले मॉडलिंग के कई असाइनमेंट किए यहां से उन्हें धीरे-धीरे ऑडिशन की जानकारी मिलने लगी और फिर उन्होंने टीवी की दुनिया में एंट्री कर ली उनकी पहली टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी का था इसके बाद उन्होंने कई हिट टीवी शोज हवन दो हंसों का जोड़ा कस्तूरी और चिड़िया घर में काम किया है फिर भाभी जी घर पर है शो में अंगूरी भाभी का रोल निभाकर वह घर-घर में फेमस हो गई।

इससे उन्हें काफी पॉपुलर और फैन फॉलोइंग मिली शुभांगी ने साल 2016 में शो में शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था आपको जानकर हैरत होगी कि अंगूरी भाभी के लिए 80 एक्ट्रेस का ऑडिशन लिया गया था और तब शुभांगी को चुना गया था इसके बाद तो शुभांगी त्र छोटे पर्दे की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक बन गई उनकी सैलरी एक एपिसोड की फीस जानकर आपके दांतों तले आप उंगली दबा लेंगे रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभांगी अत्रे को भाभी जी घर पर है में एक दिन के लिए यानी एक एपिसोड के लिए 50 से 0000 ये चार्ज करती हैं और टीवी इंडस्ट्री में आने के बाद शुभांगी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन भी बन चुकी है।

उनकी नेटवर्थ की बात करें तो यह करीबन ₹1 करोड़ है करियर में तो शुभांगी ने खूब सफलता हासिल की लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा डिस्टर्ब ही रही एक इंटरव्यू में शुभांगी ने बताया था कि उनके पास जब भाभी जी घर पर सीरियल का ऑफर आया था तब उनके पति नहीं चाहते थे कि वह यह सीरियल करें एक्ट्रेस के पति चाहते थे कि वह इस सीरियल में नाकाम करके किसी और नए सीरियल पर ध्यान दे।

हालांकि शुभांगी ने अपने पति की यह बात नहीं मानी और इसके अलावा भी और कई वजह से दोनों के रिश्ते में खटास पैदा होती गई और फिर आखिरकार शुभांगी और पीयूष को अपना 19 साल पुराना रिश्ता तोड़ना ही पड़ा और शुभांगी ने खुद यह कहा था कि उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिशें की मगर वो अपने मतभेदों को दूर नहीं कर पाई थी शुभांगी अब अपनी 18 साल की आशी के साथ अकेले रहती है वो सिंगल मदर बनकर उनकी परवरिश कर रही हैं।

Leave a Comment