विकी कौशल की फिल्म छावा पर लगा फर्जीवाड़े का आरोप।

विकी कौशल और रश्मिका वंदना की फिल्म छावा दुनिया भर में 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है इसके पहले 9 फरवरी को मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग खिड़की भी खोल दी ट्रेड वेबसाइट सेकर के मुताबिक अब तक छावा की करीब 3.25 लाख टिकटें बिक चुकी है इसी एडवांस बुकिंग नंबर्स पर बीते दिनों ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाता ने एक वीडियो बनाया था.

उन्होंने बिना नाम लिए इशारे इशारे में इन एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को फर्जी बताया था अब कोमल का कहना है कि इसी वजह से छावा के मेकर्स ने उन्हें प्रेस शो में नहीं बुलाया विकी की छावा ने सिर्फ एडवांस बुकिंग से अब तक करीब 9.23 करोड़ की कमाई कर डाली है मगर इसकी एडवांस बुकिंग पर ब्लॉक बुकिंग का आरोप लगा है ऐसा ही आरोप पिछले दिनों आई अक्षय कुमार की स्काई फोर्स पर भी लगा था कोमल न हाटा ने आरोप लगाया था कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और इसकी बुकिंग नंबर्स में छेड़-छाड़ की गई है.

कोमल अपने इस वीडियो में उदाहरण के साथ समझाते हैं कि ब्लॉक बुकिंग क्या होती है कैसे किसी भी फिल्म की टिकट बुक माय शो पर तो हाउसफुल दिखाती है मगर जब थिएटर में वो फिल्में देखने जाएं तो पूरा थिएटर लगभग खाली होता है कोमल नहाता ने कहा कि आज कल एक्टर्स डायरेक्टर्स प्रोड्यूसर्स राइटर्स सभी चाहते हैं कि लोगों को यह फील हो कि उनकी फिल्म बहुत अच्छी है सुपरहिट हुई है पहले दिन का कलेक्शन काफी ज्यादा हो जिसे सुनकर जनता वो फिल्म देखने आए और पिक्चर का फुट फॉल बढ़े इसी के चक्कर में मेकर्स एडवांस बुकिंग में भी पहले से ही सारी टिकटें खरीद लेते हैं जिसका असर फिल्म के नेट कलेक्शन पर पड़ता है अब कोमल नहाता ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि छावा के मेकर्स ने उनके फर्जी बुकिंग वाले वीडियो के बाद उन्हें फिल्म के प्रेस शो के लिए निता ही नहीं भेजा.

प्रेस शो मतलब मेकर्स फिल्म की ओरिजिनल रिलीज डेट से पहले कुछ बड़े मीडिया संस्थानों और ट्रेड एक्सपर्ट्स को फिल्म दिखाते हैं ताकि उसका रिव्यू देखकर जनता फिल्म देखने आए तो कोमल नहाता ने छावा मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा आप सभी ने मेरे ब्लॉग बुकिंग वाले वीडियोस को इतना प्यार दिया उसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया मगर इसी अनहेल्दी प्रैक्टिस को एक्सपोज करने की वजह से दिनेश विजन और मैडॉक फिल्म्स ने यह पुख्ता किया है कि आज जो छावा का प्रेस शो हो रहा है उसमें मुझे ना बुलाया जाए ईमानदार होने की एक छोटी सी कुर्बानी दी है मैंने कोमर के इस पोस्ट पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं कुछ लोग छावा के मेकर्स को भला बुरा कह रहे हैं तो कुछ कोमल नहाता को ही गलत ठहरा रहे हैं फिलहाल मैडॉक फिल्म्स की तरफ से इसे लेकर कोई सफाई ही नहीं आई छावा की बात करें तो यह फिल्म पहले पिछले साल दिसंबर में रिलीज होनी थी मगर उस वक्त अलू अर्जुन की पुष्पा टू के साथ क्लैश से बचने के लिए इस पिक्चर को पोस्टपोन कर दिया गया अब फाइनली 14 फरवरी को यह फिल्म रिलीज हो रही है जिसे लक्ष्मण उत्तेकर ने डायरेक्ट किया है.

Leave a Comment