रामायण में होगा ऑडियंस के साथ धोखा फिल्म के सींस में नजर नहीं आएंगे रणबीर कपूर रणबीर की जगह आखिर कौन कर रहा है शूटिंग और रणबीर को ऑल ऑफ सडन क्या हुआ जो वह शूट नहीं कर पा रहे हैं चलिए जानते हैं कि आखिर फैंस की सांसों को खुला देने वाली यह खबर आखिर है क्या दरअसल रणबीर कपूर इन दिनों अपने दो मेगा प्रो ट्स रामायण और लव एंड वॉर में बिजी हैं पहली है रामायण जिसके बारे में वाले हैं.
वहीं दूसरी है लव एंड वॉर बता दें कि जहां रामायण को नितेश तिवारी बना रहे हैं तो वहीं लव एंड वर का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं इन दोनों फिल्मों की शूटिंग करीब एक साथ ही शुरू हुई थी जिस वजह से रणवीर कपूर को डेट्स को लेकर काफी माथा पच्ची करनी पड़ी थी अब ऐसे में लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो रणबीर कपूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की लावन वॉर को समय देने में बिजी हैं उन्होंने अपनी कमिटमेंट संजय लीला भंसाली की फिल्म को दे रखी है ऐसे में नितेश तिवारी को एडजस्ट करना पड़ रहा है और नितेश तिवारी को रामायण के लिए बॉडी डबल से काम चलाना पड़ गया है मिडडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर कपूर ने फिल्म रामायण के लिए अपनी सभी अहम सींस शूट कर लिए हैं.
इन दिनों रामायण के मेकर्स फिल्म का पैच वर्क करने में बिजी हैं जो रणबीर कपूर के बिना हो सकता है रणबीर ने अपनी डेट्स संज लीला भंसाली को दे रखी है जिस वजह से रामायण के मेकर्स पैच वर्क रणबीर के बॉडी डबल के साथ कर रहे हैं यानी कि कुछ सींस में रणबीर कपूर का बॉडी डबल नजर आएगा हालांकि इस बात को दर्शक नोटिस नहीं कर पाएंगे क्योंकि मेकर्स पूरी तरह से दिमाग लगाकर स्टार्स के बॉडी डबल का यूज करते हैं ऐसे में फिल्म में रणबीर की जगह पर यूज हो रहे बॉडी डबल से फिल्म की कमाई पर असर नहीं पड़ेगा बता दें कि रामायण के पहले के छोटे-छोटे सींस रह गए हैं जिनको जल्द खत्म कर लिया जाएगा रणबीर कपूर और साईं पल्लवी की रामायण दो पार्ट्स में रिलीज की जाएगी.
फिल्म के मेकर्स दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस दिलाने के लिए वीएफ एक वर्क का सहारा लेंगे मेकर्स ने रणबीर कपूर साईं पल्लवी के साथ पहले पार्ट के लगभग सभी सींस शूट कर लिए हैं और मई 2025 में इसके दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू होगी तब तक मेकर्स फिल्म की एडिटिंग निपटाए ताकि तय समय पर दर्श रामायण को देख पाएं एंजॉय कर पाएं रणवीर कपूर और साई पल्लवी के रामायण में यश और सनी दौल जैसे मंझे हुए कलाकार भी दिखाई देंगे जहां मेकर्स ने यश को रावण के रोल में साइन किया है वहीं सनी पाजी हनुमान के रूप में दिखाई देंगे फिल्म रामायण की स्टार कास्ट में देश के कई बड़े कास्ट हैं.