मुंबई की सड़को पर आदिमानव बन क्यों गुम रहे है आमिर खान?

आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वोह मुंबई की सड़कों पर आदिमानव बनकर घूम रहे हैं आमिर वैसे भी गजब के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाने जाते हैं गजनी हो या दंगल अपनी फिल्मों में भी वो ऐसे गेटअप बदलते हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल होता है इस वायरल वीडियो में भी आमिर को पहचान पाना जरा मुश्किल है मगर आमिर आदिमानव बनकर क्यों घूम रहे हैं क्या इसके पीछे की वजह उनकी आने वाली फिल्म है या कुछ और बताते हैं.

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ उसमें आदिमानव जैसा दिखने वाला एक शख्स कभी सामान फेंक रहा था कभी सड़क पर दौड़ रहा था तो कभी सड़क किनारे बैठा नजर आ रहा था लोगों ने यह अनुमान लगाना शुरू किया कि यह या तो अक्षय कुमार है या आमिर खान बाद में पता चला कि ये आमिर खान ही थे जो एक सॉफ्ट ड्रिंक के कैंपेन के लिए आदिवासी बनकर सड़क पर टहल रहे थे एक्सचेंज फॉर मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रिंक कंपनी कोका कोला इंडिया ने एक नए कैंपेन की शुरुआत की है जिसकी टैग लाइन है माइंड चार्ज बॉडी चार्ज 2025 की गर्मियों के लिए इस सॉफ्ट ड्रिंक की कंपनी ने इस कैंपेन की शुरुआत की है.

इस क कैंपेन को लीवी इंडिया नाम की कंपनी ने डिजाइन किया और डेवलप किया है बेसिकली इसी ऐड के प्रमोशन के लिए और लोगों का अटेंशन पाने के लिए आमिर इस गेटअप में सड़क पर घूम रहे हैं आमिर खान ने खुद कैंपेन पर बात की उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा कि ये कैंपेन उनके लिए स्पेशल था उनका मानना है कि लाइफ में बैलेंस होने के लिए आपका माइंड भी बैलेंस होना बहुत जरूरी है फिर उनके लिए यह एक्सपीरियंस भी बहुत यूनिक था इसलिए आमिर इस कैंपेन से जुड़े आमिर ने यह भी कहा कि अब वोह जनता के रिस्पांस का इंतजार कर रहे हैं कि जनता को यह ऐड और उनका यह गेटअप कैसा लगता है.

वैसे आमिर खान की अगली फिल्म की बात करें तो वह सितारे जमीन पर होने वाली है जिसकी शूटिंग हो चुकी है पहले बताया जा रहा था कि यह पिक्चर 2024 दिसंबर में रिलीज होगी मगर अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है अब यह फिल्म 2025 के मिड तक रिलीज हो सकती है.

पिछला साल आमिर खान के लिए अच्छा रहा उनकी प्रोड्यूस की हुई फिल्म लापता लेडीज को खूब प्यार मिला इंडिया की तरफ से इसे ऑस्कर्स के लिए भी भेजा गया हालांकि यह फिल्म ऑस्कर्स के लिए नॉमिनेट नहीं हो पाई मगर लोगों ने इस पिक्चर को खूब पसंद किया अब उनकी सितारे जमीन पर का लोगों को इंतजार है देखना होगा कि यह फिल्म कैसा करती है.

Leave a Comment