बॉलीवुड सिंगर ने पकड़ा पति का अफेयर, 3 बच्चों के साथ छोड़ा ससुराल।

बी टाउन की फेमस सिंगर ने पति को ससुराल ने बर्बाद कर दिया था बना बनाया करियर तीन बच्चों को लेकर दरदर भटकी थी पॉपुलर सिंगर पहली शादी में मिला था 46 साल की बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर को बेहद दर्द बेबी डॉल चिटिया कलाइया सिंगर कनिका कपूर के सुपरहिट गाने बच्चों से लेकर जेंज तक खूब पसंद किए जाते हैं.

अपनी मैजिकल और दमदार आवाज से कनिका कपूर खूब टॉक ऑफ द टाउन भी बनी रहती हैं लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में कमाल करने वाली बेबी डॉल सिंगर कनिका ने पर्सनल लाइफ में काफी कुछ दर्द झेला है आखिर पहली शादी में ही उन्हें धोखे का सामना जो करना पड़ा था दरअसल 18 साल की उम्र में कनिका कपूर ने अपनी पहली शादी 1999 में एनआरआई राज चंदोक से की थी तो अपने थ्रोबैक इंटरव्यू में अपनी पहली शादी पर बात करते हुए कनिका ने कई शॉकिंग खुलासे भी किए थे और कहा था शादी के टाइम ससुराल वालों ने मुझे गाने से मना कर दिया था यह शर्त रखी थी कि मैं प्रोफेशनली नहीं गा सकती ऐसे में मैं भी राजी हो गई.

लेकिन मैंने यह जरूर कहा था कि मैं प्रोफेशनली नहीं गाउंगी पर अपने लिए प्रैक्टिस करती रहूंगी शादी के बाद कनिका इस रिश्ते में खुश नहीं थी नाखुश होकर भी कनिका ने परिवार और समाज के खातिर इस रिश्ते को लंबे वक्त तक चलाया कई रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जाता है कि कनिका के पहले पति उन्हें धोखा दे रहे थे और कनिका कपूर ने खुद पति को रंगे हाथों दूसरी औरत के साथ भी पकड़ा था फिर जब पानी सर से ऊपर चला गया तब शादी के 13 साल बाद साल 2012 में कनिका ने पति से तलाक लेकर खुद को इस धोखे भरे रिश्ते से आजाद कर लिया.

इस शादी से कनिका को तीन बच्चे थे एक बेटा और दो बेटियां पति से अलग होने के बाद भी कनिका ने काफी स्ट्रगल देखा तीन बच्चों को लेकर ससुराल छोड़ने पर कनिका ने काफी बुरे वक्त का सामना किया पैसों की तंगी से लेकर अकेले रहने तक सिंगर ने काफी मुश्किलों का सामना किया हालांकि इस टफ टाइम में पेरेंट्स के साथ-साथ कनिका के भाई ने उन्हें काफी सपोर्ट किया फिर बच्चों की परवरिश करते हुए कनिका ने अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया 10 साल तक सिंगल रहकर बड़े पर्दे पर खूब नाम और पैसा कमाने के बाद कनिका ने फिर शादी का फैसला किया और साल 2012 में बेबी डॉल सिंगर ने लंदन में बिजनेसमैन गौतम हाती रमानी से शादी की.

कनिका की दूसरी शादी के सारे फंक्शन का धूमधाम से हुए थे जिसमें उन्होंने पेस्टल रंग के आउटफिट्स पहने थे दूसरी वेडिंग में कनिका के तीनों बच्चे भी शामिल हुए थे बहराल अपनी पहली शादी में काफी दुख दर्द झेलने के बाद एक्ट्रेस 44 साल की उम्र में अपने दूसरे पति और तीनों बच्चों के साथ अपनी बेस्ट और हैप्पी लाइफ जी रही हैं.

Leave a Comment