बीते कई महीनों से हेराफेरी 3 को लेकर कुछ ना कुछ खबरें आती रही हैं पहले बताया गया कि पिक्चर पर काम शुरू हो गया है फिर इसके प्रोमो शूट की खबरें आई कहा गया इसकी जल्द अनाउंसमेंट की जाएगी फिर इसकी कास्टिंग और डायरेक्टर को लेकर भी खबरें आई मगर कुछ भी पुख्ता नहीं हुआ अब एक बड़ी खबर आई है रा फेरी 3 के डायरेक्टर को लेकर इस बार रा फेरी 3 को कोई और नहीं बल्कि प्रियदर्शन डायरेक्ट करने वाले हैं जिन्होंने इसका पहला पार्ट डायरेक्ट किया था सिर्फ यही नहीं प्रियदर्शन ने खुद यह बात बताई है कि हेराफेरी 3 में अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल फिर से साथ दिखाई देंगे.
दरअसल 30 जनवरी को प्रियदर्शन का जन्मदिन होता है उन्हें विश करने के लिए अक्षय ने उनके साथ एक तस्वीर साझा की जो उन दोनों की नई फिल्म भूत बंगला से है अक्षय ने पोस्ट में लिखा हैप्पी बर्थडे प्रियं सर आपके बर्थडे को सेलिब्रेट करने का इससे अच्छा क्या तरीका हो सकता है कि मैं आपके साथ एक हंटेड सेट पर पूरा दिन बिताऊ मेरे र बनने के लिए बहुत शुक्रिया आप इकलौते ऐसे आदमी हैं जिन्होंने बे तरबी से दिखाई गई चीज भी स्क्रीन पर मास्टर पीस लगती है दुआ करता हूं आपका पूरा दिन कम रीटेक्स के साथ बीते और यह साल आपके लिए बेहतरीन साल हो.
अक्षय के इसी पोस्ट को शेयर करते हुए प्रियदर्शन ने हेरा फेरी 3 को डायरेक्ट करने की बात कही उन्होंने लिखा थैंक यू सो मच अक्षय मैं तुम्हें रिटर्न गिफ्ट देना चाहता हूं मैं हिरा फेरी 3 डायरेक्ट करना चाहता हूं क्या तुम सुनील शेट्टी और परेश रावल रेडी हो इस पर अक्षय ने फिर जवाब दिया लिखा सर आपके बर्थडे पर मुझे मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा मिल गया चलो करते हैं फिर थोड़ी हेराफेरी इन्हीं ट्वीट्स के साथ यह कंफर्म हो गया है कि प्रियदर्शन अक्षय सुनील और परेश के साथ मिलकर कुछ वैसा ही मैजिक क्रिएट करने वाले हैं जैसा उन्होंने साल 2000 में किया था हिरा फेरी के पहले पाट के साथ प्रियदर्शन की कॉमेडी की समझ उनकी हर फिल्म में दिखाई देती है.
तो हीरा फीरी 3 से भी दर्शकों को कुछ वैसी ही उम्मीदें हैं वैसे कुछ महीनों पहले ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज चांडलर बताया था कि उन्हें इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए अप्रोच किया गया था मगर उन्होंने मूवी करने से मना कर दिया उन्होंने बताया था कि हेराफेरी 3 की लिखी कहानी उन्हें समझ ही नहीं आई इसलिए राज ने इस फिल्म के लिए कुछ और साल इंतजार करने के लिए ठानी राज ने यह भी बताया था कि अक्षय कुमार और परेश रावल ने राज को इसी संबंध में फोन भी किया था मगर उन्होंने फिल्म डायरेक्ट करने से मना कर दिया था फिर कुछ दिनों बाद अक्षय ने बताया कि वेलकम थ खत्म करने के बाद ही वो हेरा फेरी 3 पर काम चालू करेंगे अक्षय कुमार हिंदुस्तान टाइम्स के एक इवेंट में पहुंचे थे जहां उनसे हेराफेरी थ पर अपडेट मांगी गई इस पर अक्षय ने कहा था अभी तो हम सिर्फ वेलकम थ्री बना रहे हैं फिर जब भी प्रोड्यूसर्स की हेराफेरी खत्म हो जाएगी तो हम अपनी वाली हेराफेरी थ भी शुरू कर देंगे मगर हां अगले साल यानी 2025 तक तय है कि हम इसे शुरू कर देंगे बस आशा है कि सब कुछ ठीक तरह से हो जाए .
वैसे हेराफेरी 3 के बनने की खबरें लंबे समय से चल रही हैं कुछ महीनों पहले अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल ने फिल्म का एक प्रोमो भी शूट किया था उसकी एक फोटो बाहर आई थी मगर प्रोमो अब तक नहीं आया है अक्षय कुमार और प्रियदर्शन हेराफेरी 3 से पहले एक नई फिल्म के लिए साथ आए हैं अक्षय प्रियदर्शन की फिल्म भूत बंगला में दिखाई देने वाले हैं जिसकी शूटिंग चालू है बहुत संभव है कि इसी सेट पर अक्षय ने प्रियदर्शन के सामने हेरा फेरी थ्री डायरेक्ट करने का प्रस्ताव रखा हो अक्षय की बात करें तो उनकी पिछली कुछ फिल्में उनकी लेगासी को मेंटेन नहीं कर पा रही हैं बहुत लंबे समय से उनकी फुल फ्लेज्ड कोई फिल्म नहीं आई है जो हिट हुई हो इसलिए अब अक्षय अपने उस जनर की तरफ भाग रहे हैं जो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है यानी कॉमेडी इसी फेर में वो भूत बंगला हेराफेरी थ वेलकम थी और हाउसफुल फाइव जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं.