टीवी एक्टर अमन जैसवाल के दुखद निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया धरती पुत्र नंदिनी सीरियल से अमन ने लोगों के बीच अलग पहचान कायम की थी शुक्रवार को सड़क दुर्घटना की वजह से एक्टर महज 23 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चले मुंबई के जागेश्वरी रोड पर हुए दुर्घटना को लेकर अमन के करीबी दोस्त और कोस्टार ऋतिक यादव ने बात की है धरतीपुत्र शो के लेख धीरज मिश्रा ने एक्टर के निधन की पुष्टि की थी.
इसके बाद उनके दोस्त ऋतिक यादव ने एक्सीडेंट वाले दिन के पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया है हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमन के दोस्त और एक्टर ऋतिक निधन की जानकारी मिलने के बाद हैरान हो गए थे बता दें कि दोनों की दोस्ती सीरियल में साथ काम करने के दौरान मजबूत हुई थी एक्टर ऋतिक यादव ने दुर्घटना की जानकारी मिलने के पल को याद किया उन्होंने कहा अमन जिस ऑडिशन की शूटिंग के लिए जा रहा था उसका कास्टिंग डायरेक्टर मुझे अच्छी तरह से जानता है अमन बाइक चलाकर सेट पर पहुंचने के लिए निकले थे।
लेकिन वह समय पर नहीं पहुंच पाए तो डायरेक्टर ने उन्हें फोन किया हालांकि उनका फोन एक अजनबी ने उठाकर एक्सीडेंट की जानकारी दी इसके बाद कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे बताया तो पहले लगा कि कोई मजाक कर रहा है ।
लेकिन बाद में मुझे पता लगा कि यह सच है इसके बाद मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा इसके अलावा रितिक ने आगे बताया कि मैंने पूरी स्थिति का जायजा लिया और डॉक्टर से बात की दुखद बात यह है कि अस्पताल पहुंचने के 10 से 15 मिनट बाद ही उनकी जान चली गई थी हालांकि डॉक्टरों ने अधिकारिक तौर पर मुझे उनकी मृत्यु के बारे में एक घंटे बाद बताया क्योंकि वह उन्हें बचाने के लिए और बाकी उपाय जैसे हर संभव प्रयास कर रहे थे।
इसके बाद भी वह आधे घंटे तक कोशिश करते रहे एक वक्त उन्हें लगभग बचा लिया गया था लेकिन उनकी रीड की हड्डी में लगी गंभीर चोट की वजह से उन्हें काफी अंदरूनी नुकसान पहुंचा था जिससे भारी मात्रा में खून बह चुका था उनके फेफड़े भी खराब हो गए थे और तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाना बेहद मुश्किल हो गया था जायसवाल और ऋतिक के बीच भाई जैसा रिश्ता था उन्होंने बताया कि सीरियल के सेट पर दोनों का रिश्ता काफी मजबूत हो गया था ऑन स्क्रीन अमन ने उनके बड़े भाई का किरदार निभाया था।
वहीं असल जिंदगी में भी दोनों के बीच भाईचारा था एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा शो की शूटिंग के दौरान की हमारी कुछ यादें हैं सीरियल के सेट पर हमारा रूम एक ही होता था और हमारा मेकअप भी एक ही समय पर किया जाता था हम दोनों के रिश्ते को व्यक्त करना थोड़ा मुश्किल है हम दोनों अक्सर हंसी मजाक करते थे क्योंकि हम दोनों की उम्र एक ही जैसी थी रिपोर्ट में बताया गया कि एक्टर की बाइक को वाले ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है पुलिस ने उसके खिलाफ लापरवाह से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।