चोरी चुपके शादी के बंधन में बंधे सिंगर दर्शन रावल 30 साल के करोड़पति सिंगर की दुल्हन बनी खूबसूरत धरल बेहद गुपचुप तरीके से संपन्न हुआ दर्शन और धरल का शुभ विवाह शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को दिया धमाकेदार सरप्राइज साल 2025 बॉलीवुड में सीक्रेट वेडिंग्स का साल साबित हो रहा है अभी जहां साल की शुरुआत के दूसरे दिन यानी 2 जनवरी को सिंगर अरमान मलिक ने अपनी वेडिंग पिक्चर शेयर कर फैंस को नए साल का धमाकेदार तोहफा दिया था ।
तो वहीं अब इस लिस्ट में सिंगर दर्शन रावल का नाम भी ऐड हो गया है 30 साल की उम्र में दर्शन ने भी इंडस्ट्री के हैप्पी मैरिड क्लब में एंट्री कर ली है दर्शन रावल ने अपनी लेडी लव धरल सुरेलिया के साथ शुभ विवाह कर लिया है वह भी बेहद गुपचुप अंदाज में बता दें कि दर्शन रावल की शादी की खबर किसी को कानो कान नहीं थी।

शादी का खुलासा सा तब हुआ जब सिंगर ने खुद अपनी वेडिंग पिक्चर शेयर कर तमाम फैंस और चाहने वालों के साथ अपनी जिंदगी की यह सबसे बड़ी खुशखबरी शेयर की इन तस्वीरों को देख हर कोई सरप्राइज हो गया अपनी वेडिंग एल्बम से दर्शन ने पांच बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं जिनके जरिए उन्होंने अपनी दुल्हनिया का चेहरा तो फैंस को दिखाया ही है साथ ही साथ इस न्यूली मैरिड कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री की झलक भी तस्वीरों में देखने को मिली है तस्वीरों को को शेयर कर दर्शन ने पोस्ट के कैप्शन में माय बेस्ट फ्रेंड फॉवर लिखकर धवल को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया है।

वेडिंग पिक्चर्स में दर्शन और धवल को एक दूजे में खोए हुए देखा जा सकता है दर्शन कभी अपनी दुल्हनिया को गले लगाते हैं तो कभी वह हाथ पर चूमते दिख रहे हैं मंडप में कपल का यह रोमांटिक अंदाज बेहद प्यारा लग रहा है दुल्हा दुल्हन बने दर्शन और धरल सुरेलिया इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं अपनी शादी के मौके पर धरल ने ऑरेंज और रेड कलर का बेहद खूबसूरत हैवी लहंगा पहना था तो वहीं दर्शन रावल आइवरी कलर की शेरवानी और मैचिंग पगड़ी पहन दुल्हे राजा बने दुल्हा दुल्हन की वेडिंग तस्वीरें सामने आने के बाद बधाइयों की कतार लग गई है हर कोई न्यूली वेड कपल को लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत करने की बधाई दे रहा है साथ ही इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि दर्शन की दुल्हन बनी धरल सुरेलिया कौन है जिन्हें सि ने अपनी बेस्ट फ्रेंड भी बताया है।

तो आपको बता दें कि धरल सुरेलिया पेशे से आर्किटेक्ट और डिजाइनर है जिसकी जानकारी उनकी इ प्रोफाइल को देखकर मिलती है धरल ने अपने करियर से जुड़ी कई जानकारी टा प्रोफाइल के बायो में शेयर की हुई हैं अमेरिका के बैप्स कॉलेज से धरल ने अपनी ग्रेजुएशन की है साथ ही उन्होंने एंटरप्रेन्योरशिप में एमएससी की डिग्री भी हासिल की हुई है धरल एक इंटीरियर डिजाइनर कंपनी की फाउंडर है उन्होंने इस फर्म के जरिए कई बड़े डिजाइन प्रोजेक्ट्स भी किए हुए।