बड़ी बहन राशा थरानी के बॉलीवुड डेब्यू के बीच लाइमलाइट में आया छोटा भाई रणबीर मस्त मस् गर्ल रवीना टंडन के दोनों बच्चों के हो रहे खूब चर्चे राशा को मिला मिनी कैटरीना का टैक तो रणबीर की हुई इस फेमस सिंगर से तुलना हां रवीना टंडन की बेटी 19 साल की राशा टडा की पहली डेब्यू फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है फिल्म आजाद आज यानी 17 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर धमा मचा रही है तो फिल्म को मिक्स रिस्पांस भी मिल रहा है.
लेकिन राशा ने अपने सेक्सी मूव्स एक्सप्रेशन एक्टिंग से बड़ी-बड़ी हीरोइंस को टक्कर जरूर दी है वायरल सेंसेशन सॉन्ग उई अमा को लेकर राश काफी लंबे वक्त से टॉक ऑफ द टाउन तो बनी हुई थी अब छोटे भाई रणबीर ने भी अपनी सिंपलीसिटी से फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है जहां बड़ी बहन राशा को सुपरस्टार के साथ-साथ मिनी कैटरीना का टैग मिला तो वहीं अब यंगर ब्रदर वीर को भी कोई अरिजीत सिंह की कॉपी तो कोई मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार का हमशक्ल बता रहा है .
दरअसल वहीं बीते कल माया नगरी मुंबई में फिल्म आजाद की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें रणबीर अपनी मां रवीना टंडन के साथ पहुंचे थे मस् मस् गर्ल के साथ 17 साल के रणबीर को देख अब फैंस अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं फिल्म अजात की स्पेशल स्क्रीनिंग में राशा के छोटे भाई और रवीना ठंडन के बेटे की सिंपलीसिटी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया और अब सोश सोल मीडिया पर रवीना और उनके बेटे रणबीर का एक साथ राशा की फिल्म स्क्रीनिंग में पहुंचने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा यह अरिजीत सिंह दाढ़ी क्यों बना लिया एक दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा अक्षय कुमार की तरह क्यों लग रहा है इसके बाद तीसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा इसे भी फिल्मों में लेकर आओ तो वहीं एक और शख्स ने लिखा अच्छा बेटा भी है आज पता चला एक और यूजर ने लिख डाला दोनों बच्चे काफी क्यूट है अब जहां कुछ मस्तीखोर फैंस रणबीर का मजाक तो कुछ रणबीर के लॉन्च करने की भी डिमांड करते हुए नजर आ रहे हैं.
साथ ही बता दें लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए रणवीर का पूरा नाम रणवीर वर्धन थडानी है 17 साल के रणबीर हमेशा कैमरे से दूर रहते हैं दिखने में मासूम रणबीर भी क्या अपनी बड़ी बहन के बाद बनेंगे अगले सुपरस्टार क्या रवीना के दोनों बच्चे आने वाले वक्त में करेंगे बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज वेल यह सवाल लगातार सोशल मीडिया यूजर्स करते नजर आ रहे हैं अब देखना वाकई में इंटरेस्टिंग होगा कि कब तक बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगे रणबीर थरानी.