सैफ अली खान के घर में एक चोर घुसा और उसने एक्टर पर चाकुओं से हमला कर दिया जी हां एक्टर को आनंद फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां पर उनका इलाज चल रहा है और डॉक्टर्स का कहना है कि आज एक्टर को डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा देखिए जो सभी बातें हैं य आप सब जानते हैं लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि एक्टर सैफ अली खान का खानदान क्या है उनका वंश क्या है वो किस गांव से आते हैं .
जानकारी के लिए बता दूं कि सैफ अली खान पटोटी खानदान के 10वें नवाब हैं उनसे पहले नौ नवाब कौन थे उनका वंश क्या है 54 साल की सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को पटौदी के नवाबी परिवार में हुआ उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और टाइगर पटौदी के नाम से मशहूर थी उनकी मां शमिला टैगोर हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस रही पटोटी रियासत के नवाबों की शुरुआत 1800 चा में हुई सैफ के पिता मंसूर अली खान पटोटी 1952 में नवाब बने और उनके बाद सैफ अली खान को 10वें नवाब का दर्जा मिला.
हालांकि 1971 में भारत सरकार ने रियासतों के टाइटल खत्म कर दिए लेकिन पटोरेंकिंग सैफ के पूर्वज फैस तलब खान थे सैफ अली खान के पुरखे सलामत खान सन 1408 में अफगानिस्तान से भारत आए थे सलामत के पोते अल्फ खान ने मुगलों का कई लड़ाइयां में साथ दिया था उसी के चलते अल्फ खान को राजस्थान और दिल्ली में तोहफे के रूप में जमीने भी मिली 1917 से 1952 में इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी पटौदी रियासत के आठवें नवाब बने इफ्तिखार अली क्रिकेटर भी रही वे पहले इंग्लैंड टीम की तरफ से खेले और बाद में भारतीय टीम के कैप्टन बनी इफ्तिखार के निधन के बाद पटोत के नौवें नवाब मंसूर अली उर्फ टाइगर बने व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी चुने गए.
साथ ही आपको बता दें कि सितंबर 2011 में फेफड़ों की बीमारी के चलते उनका निधन हो गया और पिता के निधन के बाद सैफ अली खान बने नवाब।