33 साल की ये टीवी एक्ट्रेस नए साल में बॉयफ्रेंड के संग करने जा रही है शादी, देखे तस्वीरे।

दुल्हन बनने वाली है इमली फेम मेघा बॉयफ्रेंड साहिल संग जोड़ें सात जन्मों का नाता 33 साल की उम्र में करेंगी शादी 21 जनवरी को होगा कपल का शुभ विवाह जी हां नए साल के आते ही बॉलीवुड और टीवी टाउन में बैंड बाजा और बारात की शुरुआत हो गई है जहां 2024 के आखिर में टीवी के पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की छोटी सोनू और फैक्टस झील मेहता ने अपने बॉयफ्रेंड संग सात फेर के लिए तो अब एक और एक्ट्रेस शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं टीवी के हिट सीरियल इमली फेम हसीना मेघा चक्रवर्ती भी अब मैरिड क्लब में एंट्री लेने वाली है.

जी हां 33 साल की उम्र में मेघा ने अपना घर बसाने का मन बनाया है वह भी अपने बॉयफ्रेंड और को एक्टर साहिल फुल के साथ और इस गुड न्यूज़ को भी खुद एक्ट्रेस ने ही अपने फैंस के साथ शेयर भी किया है दरअसल 33 साल की मेघा को न्यू ईयर पर अपनी बॉयफ्रेंड और एक्टर साहिल से वेडिंग का ड्रीमी प्रपोजल मिला है साल के दिन ही साहिल ने मेघा को शादी के लिए प्रपोज किया था.

वह भी गोवा के खूबसूरत समंदर के सामने और इसका नजारा मेघा और साहिल ने एक खूबसूरत पोस्ट को अपने-अपने ं हैंडल पर शेयर कर दिखाया भी है मेघा ने अपने ा से प्रपोजल की ढेर सारी प्यारी पिक्चर्स पोस्ट की है जिसके जरिए उन्होंने दिखाया कि कैसे उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया है फोटोज में साहिल मेघा को समंदर किनारे शादी के लिए प्रपोज करते हुए नजर आए घुटनों पर बैठ साहिल ने मेघा को वेडिंग रिंग पहनाई और बाद में दोनों ने खुशी के मौके पर केक भी कट किया मेगा साहिल की यह तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि फैंस इन पर प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं .

मेघा ने इन तस्वीरों को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है नया साल नई शुरुआत जैसा कि हम आशा के साथ 2025 का स्वागत करते हैं हमारे पास आपके लिए खुशखबरी है कि हम शादी कर रहे हैं हमारे प्यार का सफर हमें इस खूबसूरत मोड़ तक ले आया है और हम इसे आप सभी के साथ शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड है मेघा और साहिल ने जैसे ही अपनी वेडिंग डेट को अनाउंस किया तो उनके चाहने वालों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा आखिर यह रियल लाइफ जोड़ी अब रियल में कपल जो बनने वाली है बात साहिल और मेघा की करें तो ये दोनों स्टार्स लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे दोनों की पहली मुलाकात सीरियल कांटे लाल सन के सेट पर हुई थी पहले दोनों दोस्त बने और फिर इनके बीच नजदीकियां कुछ यूं बड़ी कि दोनों प्यार में भी गिरफ्तार हो गए तो फैंस को इनकी ऑन केमिस्ट्री के साथ-साथ ऑफ केमिस्ट्री भी खूब पसंद आती है तभी तो चाहने वाले इस जोड़ी को # मेहिल बुलाते हैं.

बात मेघा की करें तो वह टीवी टाउन का पॉपुलर फेस है तो इमली से उन्हें खूब फेम मिला है वहीं उनके होने वाले दुलहे राजा साहिल भी एक एक्टर हैं जो कई शोज और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं साहिल ने काटे लाल एंड सन उतरन और हैवान जैसे शोज में काम किया हुआ है बहरहाल मेघा साहिल के साथ सात जन्मों का बंधन जोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है कपल की शादी मेघा के होम टाउन जम्मू में होगी शादी काफी इंटीमेट तरीके से होने वा वाली है जिसमें फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे।

Leave a Comment