फिर चढ़ा जया बच्चन का पारा उंगली दिखा किया चुप रहने का इशारा कैमरों के सामने एयरपोर्ट स्टाफ को झाड़ लगाती दिखी जया ना जाने किस बात ने दिलाया ऐश्वर्या की सासू मां को गुस्सा लीजिए इधर बिग बी अमिताभ बच्चन के बेटा बहू अपने रोमांटिक न्यू ईयर सेलिब्रेशन की वजह से सुर्खियों में छाए हैं तो वहीं उनकी बीवी जया बच्चन अपने एंग्री अवतार की वजह से चर्चा बटोर ले गई हैं य तो जया बच्चन को गुस्सा आना और कैमरों के सामने उनका यूं भड़कना कोई नई बात नहीं है.
लेकिन इस बार एयरपोर्ट स्टाफ पर उतरा है जया बच्चन का गुस्सा शुक्रवार 3 दिसंबर की शाम को जया बच्चन मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी और इसी दौरान वह भयंकर एंग्री मूड में नजर आई दरअसल मिस्टर एंड मिसेस सीनियर बच्चन ने इस बार नए साल का स्वागत मुकेश और नीता अंबानी के साथ किया था.
जहां अंबानी ने ग्रैंड न्यू ईयर बैश होस्ट किया था शाहरुख सलमान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स इस जश्न का हिस्सा बने थे तो जामनगर में चा दिन तक अंबानी की मेजबानी का लुफ्त उठाने के बाद बीती शाम बिग बी जया बच्चन के साथ मुंबई लौट आए इस दौरान इनके साथ अनिल अंबानी टीना अंबानी रीमा और मनोज जैन भी मौजूद रहे हालांकि इस दौरान सारी की सारी लाइमलाइट और कैमरों का ध्यान छीन ले गई ऐश्वर्या की सासू मां जो एक बार फिर चिड़चिड़ा आई देखिए जैसे ही जया एयरपोर्ट से बाहर निकली तो ना जाने किस बात पर उन्हें गुस्सा आ गया जैसा कि इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपनी कार के पास सीढ़ियों पर खड़ी जया बच्चन बेहद गुस्से में दिख रही हैं वह दूर से ही किसी को डांट रही हैं और उंगली के इशारे से चुप रहने के लिए बोल रही हैं.
जया बच्चन ने उस शख्स को क्या कहा यह तो वीडियो में सुनाई नहीं दे रहा है लेकिन उनके हावभाव साफ बता रहे हैं कि वह बेहद गुस्से में है इसके बाद जया बच्चन आगे बढ़ती हैं और अपने स्टाफ से बात करती हुई कार में जा बैठती हैं और जलसा के लिए रवाना हो जाती हैं.
हालांकि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है और एक बार फिर नेटजंस को आराध्या की दादी को ट्रॉल करने का मौका मिल गया है एक शख्स ने लिखा है मैं ऐश्वर्या के लिए चिंतित हूं वहीं एक और ने लिखा सलमान भाई आप जया आंटी को बॉडीगार्ड रख लो एक यूजर ने तो यह भी लिख दिया कि इनको पता नहीं किस बात का एटीट्यूड है हमेशा गुस्सा करती रहती हैं बता दें कि जया बच्चन अक्सर ही ऑन कैम गुस्सा करती हुई नजर आती हैं उनके गुस्से का शिकार फैंस से लेकर पपराजी तक हो चुके हैं अपने गुस्से की वजह से ही जय बच्चन को अक्सर भयंकर ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ती है.