बदला हुलिया बदली चाल 21 साल में तेरे नाम की निर्जरा का क्या से क्या हो गया हाल 46 की भूमिका के चेहरे पर दिखने लगा है बढ़ती उम्र का असर बन मेकअप पहचानना हुआ मुश्किल कैमरो से चुराती दिखी नजर 21 साल पहले आई सलमान खान की ब्लॉकबस्टर मूवी तेरे नाम की वह सीधी सादी निर्जरा याद है आपको जी हां वही निर्जरा जो अपनी मासूमियत की बदौलत पहली झलक में ही दर्शक के दिल में उतर गई थी जहां 21 साल पहले वाली निर्जरा की झलक आज भी उनके फैंस की नजरों में कैद है वहीं हाल ही में निर्जरा का रोल निभाने वाली भूमिका चावला को देख लोगों को उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया बीते 21 साल में भूमिका इस कदर बदल चुकी हैं कि एक नजर में उन्हें पहचानना ही मुश्किल है खास तौर से बिन मेकअप के जी हां फिल्मों में बेहद कम एक्टिव भूमिका ऑन स्क्रीन जैसी दिखती है ऑफ स्क्रीन उनका लुक उससे बिल्कुल हट के है जैसा कि य उनके इस स्पॉटेड वीडियो में नजर आ रहा है।
दरअसल 2 जनवरी की शाम भूमिका को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जब श्रीलंका में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर भूमिका अपने हस्बैंड भरत ठाकुर और बेटे के साथ वापस मुंबई लौटी इस दौरान एक्ट्रेस बिना किसी तामझाम के बेहद सिंपल लुक में नजर आई ब्लैक जैकेट के साथ ब्लैक टीशर्ट और मैचिंग लोअर पहने भूमिका ने अपने लुक को बेहद सादा रखा था साथ ही उनके चेहरे पर मेकअप का भी नामो निशान नहीं था तो ऐसे में 46 की की उम्र में भूमिका के चेहरे की उड़ी रंगत और उनका नो मेकअप लुक देख लोग दंग रह गए हैं जहां कुछ फैंस भूमिका की सादगी की दाद दे रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो निर्जरा के इस रूप को हजम नहीं कर पा रहे हैं भूमिका का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोगों के रिएक्शंस भी आने लगे एक यूजर ने कमेंट कर लिखा निर्जरा आज भी दुखी लग रही है एक और ने लिखा है कि उनकी उम्र बढ़ रही है।
लेकिन उनके चेहरे पर ना ग्लो है आंखों में भी कोई चमक नहीं है शायद वह अंदर से खुश नहीं है एक यूजर ने तो यह भी लिख दिया कि मेकअप की परत हटते ही सही उम्र साफ-साफ दिखने लगती है आपको बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली भूमिका ने साल 2003 में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था ये फिल्म सुपर हिट रही थी तो भूमिका भी रातों-रात स्टार बन गई थी हालांकि तेरे नाम की पॉपुलर को भूमिका आगे भुना नहीं पाई थी भूमिका फिल्मों में बेहद कम एक्टिव है उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो भूमिका ने साल 2007 में योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी की थी भरत और भूमिका एक बेटे के पेरेंट हैं ।